Tuesday, 15 Apr 2025
50/35, नौघड़ा, कानपुर, उत्तर प्रदेश 208001
9415127133 09452355133
टेम्पो टैक्सी सेवा समिति, उ०प्र० (रजि०)

टेम्पो ऑटो रिक्शा हित के लिए मैं करता हूँ काम
विकास, विस्तार, व्यवसाय की गारण्टी के लिए चलो हमारे साथ


परिचय

टेम्पो टैक्सी सेवा समिति उत्तर प्रदेश सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट 1860 के अन्तर्गत वर्ष 1986-87 से पंजीकृत (गैर सरकारी, टेम्पो-टैक्सी-ई-कार्ट-रिक्शा-आटो का शिखर संगठन (चेरेटेबिल))।
वित्त मंत्रालय भारत सरकार (आयकर विभाग द्वारा clause (ii) of 2nd proviso to section.80g(5)) द्वारा स्वीकृत।
PAN NO: AABTT7905N


Ram gopal puri

राम गोपाल पुरी

(अध्यक्ष)

टेम्पो टैक्सी सेवा समिति, उ०प्र० (रजि०)

9415127133

राम गोपाल पुरी जन्मतिथि 5/2/1952 डोनेशन से भर्ती के खिलाफ चलाए गए आंदोलन के बाद समाज के सबसे निचले पायदान पर खड़े मजदूरों के एक वर्ग जिसमें टैक्सी ड्राइवर थे उनके हित लाभ के लिए काम करने का रुझान हुआ । 1982 से मैं इनके इंफ्रास्ट्रक्चर, बिजनेस और लाइसेंस आदि के लिए संघर्ष करता रहा हूं और अब अंतिम चरण में उत्तर प्रदेश के 24 लाख टेंपो टैक्सी ड्राइवरों को सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाने के लिए संकल्पित हूं । विभिन्न जन आंदोलनों में 23 बार जेल यात्राएं की । मैं बचपन से ही समाजवादी विचारधारा से प्रभावित रहा हूं ।

टेम्पो ऑटो रिक्शा हित के लिए मैं करता हूँ काम
विकास, विस्तार, व्यवसाय की गारण्टी के लिए चलो हमारे साथ

मिशन

समाज के आखिरी पायदान पर खड़े टेंपो, ऑटो, टैक्सी ड्राइवरों को सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाना और उनका व्यवसाय सुरक्षित करना ।

विज़न

उत्तर प्रदेश एक गरीब राज्य है इस प्रदेश के वासियों को सस्ती, सर्वसुलभ व सुरक्षित यात्री वाहन मुहैया कराना ।

...

प्रगति पुरी

(महामंत्री)

टेम्पो टैक्सी सेवा समिति, उ०प्र० (रजि०)

9415406712

सोशल मीडिया


हमसे फेसबुक पर जुड़ें
हमसे ट्विटर पर जुड़ें

कार्य


30 वर्षों में हमारे द्वारा किये गये कार्य

वर्ष 1999 में माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद से कानपुर नगर में टेम्पो ऑटो रिक्शा स्टैण्टों की स्थापना के लिए आदेश लाकर जिलाधिकारी, कानपुर नगर से अधिसूचित करवाकर कानपुर नगर निगम सीमा में 40 टेम्पो ऑटो स्टेण्ड नगर निगम, कानपुर से बनवायें व उन पर बोर्ड लगवायें।
कानपुर नगर निगम द्वारा टेम्पो ऑटो रिक्शा पर वर्ष 2006 में यूजर चार्ज के नाम पर 5/- रुपये प्रतिदिन वसूली के विरुद्ध माननीय उच्च न्यायालय से आदेश लाकर जिलाधिकारी, कानपुर से रोक लगवाई, ठेके निरस्त करवाये।
एस०एस०पी०, कानपुर श्री डी०एन० सांभल द्वारा टेम्पो पर 6 सवारी के आदेश पर टेम्पो के आगे की सीट पर डंडे जंजीरलग गये थे, उन्हीं से 8 सवारी करवाई डंडे जंजीर हटवाई।
टेम्पो ऑटो रिक्शा के परमिट ट्रान्सफर बिल्कुल बन्द थे, कानपुर नगर में चलने वाले 95 प्रतिशत टेम्पो ऑटो रिक्शा दूसरे के नाम परमिट व वाहन पर संचालित हो रहे थे। आपरेटर्स आत्महत्या कर रहे थे। वर्ष 2006 व 2014 में ट्रान्सफर चालू करवाये जिससे आत्महत्याओं का दौर रुका।
वर्ष 2005 में टेम्पो की संचालन सीमा एस०टी०ए० द्वारा 16 किलोमीटर कर दी गयी थी। माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद से याचिका सं० 30465/2005 रामगोपाल पुरी बनाम स्टेट आफ यू०पी०से 40 किलोमीटर करवाया, अब तक प्रभावी है
टेम्पो ऑटो रिक्शा की आयु सीमा शासन से 7 वर्ष निर्धारित थी, जिसे पहले 10 वर्ष व पुनः वर्ष 2016 में 15 वर्ष करवाया।
कानपुर उन्नाव मार्ग के प्रति हस्ताक्षरित टेम्पो परमिटों की संख्या 2015 में बढ़वायी व अकरमपुर उन्नाव में सी०एन०जी० का स्टेशन खुलवाया।
सिविल लाइन्स कानपुर में पुलिस की गोली लगने से हुई टेम्पो ड्राईवर सन्तोष लोध के परिजनों को उसी दिन शासन से 1.30 लाख रुपये दिलवाया।
सचेण्डी में दुर्घटना में मारे गये टेम्पो ड्राईवर सईद के परिजनों को बीमा से एक लाख रुपये दिलवाये।
कामर्शियल लाइसेन्स के तीन लाइसेन्स मेले लगवाकर टेम्पो ऑटो ड्राईवरों को सरकारी शुल्क मात्र देकर कामर्शियल चालक लाइसेन्स उपलब्ध करवाया।
एस०टी०ए० लखनऊ द्वारा ओवरलोड पर प्रति यात्री जुर्माना 1000 रु0 से घटवाकर 100/- रु० करवाया।
कानपुर यातायात पुलिस द्वारा क्रेन का जुर्माना 1000 रु0 से घटवाकर 500 रु० करवाया।
जे०एन०यू०आर०एम० की नगर बसों की रूट पर टेम्पो संचालन पर लगी रोक को राज्य परिवहन न्यायाधिकरण द्वारा रोक हटवाई।
आर०टी०ओ० कानपुर द्वारा परावर्ती टेप / रिफ्लेक्टर टेप के मूल्य निर्धारित 610/ से रु0 210/- करवाया।
वर्ष 2015 में शासनादेश के द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में लागू किया गया एकमुश्त टैक्स जमा करने के आदेश को वापस करवाया।
अपने सम्बन्धो से : किदवई नगर, विजय नगर, रामा देवी, गोल चौराहा, रावतपुर, रतनदीप, गुटैया आदि। २० स्टैंडो पर माननीय विधायकों की निधि से हैंडपम लगवाए।
दिनांक 1 जनवरी 2024 - संपूर्ण देश के ड्राइवर की हड़ताल में शामिल टेंपो टैक्सी महासंघ के अध्यक्ष श्री राम गोपाल पुरी जी ।

* यह कुछ बानगी भर है पिछले 30 वर्षों से नित नई समस्याओं का निराकरण कराते रहते हैं।

गेलरी
galery-img galery-img galery-img galery-img galery-img galery-img

वीडियो


प्रतिक्रिया

उत्तर प्रदेश टेम्पो टैक्सी सेवा समिति आर्गनाइजेशन के अध्यक्ष श्री राम गोपाल पुरी जी पिछले 30 वर्षों से टेम्पो टैक्सी के स्टैंड व उनके ड्राइवरो की देख भाल बड़े ही सुचारु पूर्वक करते आ रहे हैं। भविष्य में भी वो टेम्पो टैक्सी ड्राइवरो के हित के लिए कार्य करते रहे हम उनकी लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करते हैं।

शलभ सरीन
लीगल एडवाइजर, कानपुर

हम मजदूरो के लिए सर्वसुलभ सस्ता साधन है।

सज्जन
कानपुर

कानपुर में नई बस्ती बसाने में टेम्पो ऑटो का सरकार की अपेक्षाकृत सबसे महत्वपूर्ण योगदान है , यशोदा नगरा, मछरिया इसके ताजा उदाहरण हैं ।

सब्बीर खान
कानपुर
WhatsApp chat


 

Copyright © 2025 Tempo Texi Seva Samiti,Uttar Pradesh (regd).
All Rights Reserved.
Developed by TIQSOL