50/35, नौघड़ा, कानपुर, उत्तर प्रदेश 208001
9415127133 09452355133
           

टेम्पो ऑटो रिक्शा हित के लिए मैं करता हूँ काम
विकास, विस्तार, व्यवसाय की गारण्टी के लिए चलो हमारे साथ


परिचय


टेम्पो टैक्सी सेवा समिति, कानपुर, उत्तर प्रदेश — सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट, 1860 के अंतर्गत वर्ष 1986–87 में पंजीकृत एक गैर-सरकारी, चैरिटेबल संगठन है। यह टेम्पो, टैक्सी, ई-कार्ट, रिक्शा, और ऑटो चालकों का शिखर संगठन है, जो उनके सामाजिक, आर्थिक और कानूनी सशक्तिकरण हेतु कार्यरत है। समिति को भारत सरकार के वित्त मंत्रालय (आयकर विभाग) द्वारा सेक्शन 80G(5) के द्वितीय प्रावधान के क्लॉज (ii) के अंतर्गत स्वीकृति प्राप्त है।

साथ ही, समिति को उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त चालक प्रशिक्षण संस्थान (Motor Driving School) के रूप में भी लाइसेंस प्राप्त है, जहाँ चालकों को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने, नवीनीकरण कराने, एवं सुरक्षित एवं नियमबद्ध ड्राइविंग का प्रशिक्षण दिया जाता है। हमारा उद्देश्य है कि चालक वर्ग को प्रशिक्षित कर उन्हें कानूनी रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाया जा सके।

👉 संस्था के प्रमाण पत्र और प्रशिक्षण लाइसेंस देखने के लिए यहां क्लिक करें


Ram Gopal Puri

राम गोपाल पुरी

(अध्यक्ष)

टेम्पो टैक्सी सेवा समिति, उ०प्र० (रजि०)

9415127133

अध्यक्ष का परिचय

जन्मतिथि 05/02/1952

डोनेशन से भर्ती के खिलाफ चलाए गए आंदोलन के बाद समाज के सबसे निचले पायदान पर खड़े मजदूरों के एक वर्ग जिसमें टैक्सी ड्राइवर थे उनके हित लाभ के लिए काम करने का रुझान हुआ ।

1982 से मैं इनके इंफ्रास्ट्रक्चर, बिजनेस और लाइसेंस आदि के लिए संघर्ष करता रहा हूं और अब अंतिम चरण में उत्तर प्रदेश के 24 लाख टेंपो टैक्सी ड्राइवरों को सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाने के लिए संकल्पित हूं ।

विभिन्न जन आंदोलनों में 23 बार जेल यात्राएं की ।

मैं बचपन से ही समाजवादी विचारधारा से प्रभावित रहा हूं ।

मिशन

समाज के आखिरी पायदान पर खड़े टेंपो, ऑटो, टैक्सी ड्राइवरों को सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाना और उनका व्यवसाय सुरक्षित करना ।

विज़न

उत्तर प्रदेश एक गरीब राज्य है इस प्रदेश के वासियों को सस्ती, सर्वसुलभ व सुरक्षित यात्री वाहन मुहैया कराना ।

हमारा नारा

टेम्पो ऑटो रिक्शा हित के लिए मैं करता हूँ काम
विकास, विस्तार, व्यवसाय की गारण्टी के लिए चलो हमारे साथ

Pragati Puri

प्रगति पुरी

(महामंत्री)

टेम्पो टैक्सी सेवा समिति, उ०प्र० (रजि०)

9415406712

महामंत्री का परिचय

समिति के अध्यक्ष श्री राम गोपाल पुरी जी के नेतृत्व और विचारधारा को साकार रूप देने में प्रगति पुरी निरंतर सहयोग कर रहे हैं।

संगठन के दैनिक संचालन, योजनाओं के क्रियान्वयन और जनसंपर्क कार्यों में उनकी सक्रिय भूमिका रहती है।

प्रगति पुरी प्रशासनिक कार्यों में दक्ष हैं और संगठन के मूल उद्देश्य — टैक्सी, ऑटो और टेम्पो चालकों को सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने — की दिशा में अध्यक्ष जी के मार्गदर्शन में कार्यरत हैं।

उनकी प्रतिबद्धता और सेवा भाव संगठन की निरंतर प्रगति में सहायक सिद्ध हो रही है।

संस्था पंजीकरण प्रमाण-पत्र

हमारी संस्था को उत्तर प्रदेश सोसाइटी रजिस्ट्रेशन अधिनियम, 1860 के अंतर्गत विधिवत पंजीकृत किया गया है। यह प्रमाण-पत्र हमारे सामाजिक उद्देश्यों की वैधानिक मान्यता को दर्शाता है।

NGO Certificate

देखने के लिए प्रमाण-पत्र पर क्लिक करें

मोटर ड्राइविंग स्कूल लाइसेंस

हमारी संस्था को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मोटर ड्राइविंग स्कूल स्थापित करने हेतु अधिकृत किया गया है। यह प्रमाणपत्र समाज के वंचित ड्राइवरों को प्रशिक्षित करने में हमारी भूमिका को सशक्त बनाता है।

NGO Certificate

देखने के लिए लाइसेंस पर क्लिक करें

आर्थिक सहयोग करें


आपका छोटा सा आर्थिक सहयोग किसी परिवार की बड़ी मदद बन सकता है।

उत्तर प्रदेश में लाखों टैक्सी, ऑटो और ई-रिक्शा चालक ऐसे हैं जो ड्राइविंग लाइसेंस, बीमा या मेडिकल सहायता जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी के कारण रोज़गार से वंचित रह जाते हैं।

हमारे प्रयास तभी सफल हो सकते हैं जब समाज के जागरूक नागरिक — जैसे आप — हमारा साथ दें। आपका छोटा सा योगदान किसी चालक के लिए जीवन की दिशा बदलने वाला साधन, बच्चों की पढ़ाई का सहारा, दुर्घटना के बाद राहत, या चालकों को सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाकर ई-श्रम कार्ड बनवाने में मदद बन सकता है।

हम पूरी पारदर्शिता के साथ हर सहयोग का हिसाब रखते हैं और आपका आर्थिक सहयोग धारा 80G के अंतर्गत कर-मुक्त होता है।

एक छोटे कदम से किसी ज़िंदगी में बड़ा बदलाव लाएं — अभी आर्थिक सहयोग करें

आर्थिक सहयोग करें
Donate QR Code

ऊपर दिए गए QR को स्कैन करके आर्थिक सहयोग करें
या क्लिक करके बड़ा आकार देखें



WhatsApp chat


 

Copyright © 2025 Tempo Taxi Seva Samiti,Uttar Pradesh (regd).
All Rights Reserved.
Developed by TIQSOL